Home » युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, कथित पेगासस जासूस सॉफ्टवेयर को लेकर भाजपा को घेरा

युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, कथित पेगासस जासूस सॉफ्टवेयर को लेकर भाजपा को घेरा

by admin
Youth Congress attacks BJP over alleged Pegasus spy software

आगरा। आज गुरुवार को युवा कांग्रेस आगरा ने प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद्र मुकद्दम, महासचिव मथुरा प्रसाद के नेतृत्व में जिला कलेक्टर मुख्यालय पर भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेसियों का कहना है कि सरकार ने तानाशाही तरीके से पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल और रसोई गैस व अन्य खाद्य सामग्री के मूल्यों में लगातार वृद्धि कर रही है। इसके चलते बेतहाशा महंगाई में वृद्धि हो रही है और आम व्यक्ति व किसानों की आर्थिक कमर टूट गयी है लेकिन सरकार को आम जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि भाजपा सरकार ने अपने सिस्टम का दुरुपयोग करके कृत्य पेगासस सॉफ्टवेयर के माध्यम से लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की। जिसकी साजिश का पर्दाफाश राहुल गांधी के द्वारा किया गया।

युवा कांग्रेस नेता दीपक शर्मा ने कहा कि महंगाई, काले कृषि कानून, जासूसी कांड की जिम्मेदारी लेते हुए प्रधानमंत्री को देश के युवाओं से किसानों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए व अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। अन्यथा उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का काम करेगी। प्रदर्शन के आधा घंटे बाद एसीएम तृतीय बीके गुप्ता ने ज्ञापन लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

इस इस दौरान प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस दीपक दीक्षित, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमंत चाहर, रविंद्र जादौन, अदनान मेव, इरफान, ताहिर, यतेंद्र पाठक, कुलदीप, नितिन प्रताप सिंह, नवीन कुमार, सचिन मधुक, सौरभ निगम, विनोद कुमार, रजत भारती, प्रदीप कुमार, सागर, मोहित उपस्थित रहे।

Related Articles