Home » इस पूर्व मंत्री की बहू लड़ सकती है आगरा मेयर का चुनाव

इस पूर्व मंत्री की बहू लड़ सकती है आगरा मेयर का चुनाव

by admin

आगरा। यूपी नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में मेयर, पार्षद पद के लिए अपनी किस्मत आजमाने को तैयार लोग अपनी-अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुट गए हैं। आगरा नगर निगम की मेयर सीट इस बार अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई है। जिसके बाद राजनीतिक दलों से जुड़े नेता अपने परिवार के सदस्य को टिकट दिलाने की जुगत में लगे हैं। वहीं कुछ नए चेहरे भी मजबूती के साथ प्रत्याशी बनाये जाने का पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष दावा पेश कर रहे हैं।

ऐसे में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री रहे स्वर्गीय गुलाब सेहरा के बेटे पूर्व विधायक स्वर्गीय अशोक सेहरा की पुत्रवधू मेघा सेहरा के भी मेयर पद के लिए चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने की चर्चा तेजी से शुरू हो गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेघा सेहरा को राष्ट्रीय पार्टी द्वारा मेयर प्रत्याशी बनाया जा सकता है।

राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली मेघा सेहरा किस राजनीतिक दल से मेयर पद का चुनाव लड़ेंगी यह तो अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि मेघा सेहरा दलित चेहरे के रूप में इस बार मजबूती के साथ चुनाव मैदान में मेयर पद के लिए भाग्य आजमा सकती हैं। मेघा सेहरा दिल्ली की रहने वाली है और उनका विवाह गुलाब सेहरा के पुत्र अशोक सेहरा के बेटे के साथ हुआ है। वर्तमान में मेघा सेहरा दिल्ली उच्च न्यायालय की अधिवक्ता है।

स्वर्गीय गुलाब सेहरा आगरा शहरी विधान सभा से तीन बार विधायक रह चुके हैं। प्रदेश में दलित चेहरा गुलाब सेहरा उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री के अलावा अनुसूचित जाति-जनजाति परिषद के अध्यक्ष और राज्य विधानसभा समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मेघा सेहरा उनकी सबसे बड़ी पौत्र वधू हैं। मेघा के ससुर स्वर्गीय अशोक सेहरा भी टूंडला विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं।

मेघा सेहरा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर से स्नातक और एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद वर्ष 2014 से दिल्ली उच्च न्यायालय और जिला अदालतों में प्रेक्टिस कर रही हैं। मेघा सेहरा 150 से अधिक मामलों की पैरवी कर चुकी हैं। मेघा सेहरा देश के नामी-गिरामी कपिल सिब्बल, सिद्धार्थ लूथरा और प्रमोद कुमार दुबे जैसे वकीलों के सानिध्य में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली मेघा द रॉबिन हुड आर्मी की अकादमी विंग की सक्रिय सदस्य हैं और बच्चों को शिक्षित करने का काम भी करती हैं।

मेघा सेहरा पूर्व मंत्री गुलाब सेहरा के परिवार से नाता रखती है। स्वर्गीय गुलाब सेहरा भी कांग्रेस शासन काल मे तीन बार विधायक और एक बार परिवहन मंत्री रह चुके हैं तो वहीं गुलाब सेहरा के बेटे स्वर्गीय अशोक सेहरा भी फिरोजाबाद जिले की टूंडला विधानसभा से विधायक रहे हैं। ऐसे में गुलाब सेहरा परिवार जाटव समाज के वोटों में अच्छी सेंध लगाकर अन्य प्रत्यशियों का गणित खराब कर सकती हैं। हालांकि मेघा सेहरा किस पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगी अभी यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन मेघा के चुनाव में भाग्य आजमाने की चर्चा तेजी से शुरू हो गयी है।

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव की तारीखों का एलान होते ही सभी राजनीतिक दलों में चुनावी पारा गर्म हो गया है।ऐसे में पार्षद और मेयर पद की टिकट मांगने वाले पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर जुगाड़ बैठाकर अपना -अपना दावा मजबूत करने में लगे हुए है। पूर्व मंत्री गुलाब सेहरा की पौत्र वधु मेघा सेहरा भी मेयर पद की टिकट के लिए दावेदार कर सकती है। लेकिन देखना होगा कि अधिवक्ता मेघा सेहरा किस राजनीतिक दल के सहारे चुनाव में ताल ठोकेंगी।

Related Articles

Leave a Comment