Home » संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

by admin
Youth commits suicide by hanging under suspicious circumstances, uproar among family members

आगरा। आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। सुबह लोगों ने पेड़ से लटके युवक के शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीँ मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार देवेंद्र उर्फ छोटू पुत्र विनोद उम्र करीब 17 वर्ष निवासी गुर्जा शिवलाल थाना पिढौरा आर्मी की भर्ती के लिए सुबह शाम दौड़ लगाकर व्यायाम कर अपनी मेहनत कर तैयारी कर रहा था। शुक्रवार को घर से युवक दौड़ लगाने के लिए निकला था और शाम को क्षेत्र के बलाई यमुना घाट पुल के पास नदी किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने शीशम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के शव को पेड़ पर लटका देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और युवक के शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक के शव को देखकर कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Related Articles