Home » बस स्टैंड पर परेशान दिखीं महिलाएं, बस की छत पर बैठने को मजबूर यात्री

बस स्टैंड पर परेशान दिखीं महिलाएं, बस की छत पर बैठने को मजबूर यात्री

by pawan sharma

आगरा। रक्षाबंधन पर्व को लेकर रोडवेज विभाग की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए जो कवायदे की गई थी वह नाकाफी दिखाई दी। राक्षबन्धन पर्व पर अपने घर जाने वाले भाइयों के साथ बहनों की अच्छी खासी भीड़ आगरा के तमाम बस स्टैंडों पर नजर आई। बस स्टैंडों पर अपने अपने गंतव्य तक जाने वाली बसों के न मिलने से यात्री काफी परेशान नजर आये। पूछताछ काउंटर पर भी यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ थी और बस आगमन की सही सूचना न मिलने से सभी परेशान नजर आए।

सबसे ज्यादा दिक्कत आगरा जयपुर, अलीगढ़ सहित आसपास के रूटों पर देखने को मिली। बस की कमी के चलते रोडवेज यात्रियों को अपनी जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर होना पड़ा। ऐसा ही कुछ नजारा आगरा ईदगाह बस स्टैंड पर देखने को मिला जहां यात्रियों को बस न मिलने के कारण बस के ऊपर बैठकर सफर करने को मजबूर होना पड़ा।

इन यात्रियों का कहना था कि बस स्टैंड पर बसे ही नही मिल रही है इसलिए जो बस आती है उसी में अपनी सीट के लिए खींचतान कर रहे है और जिन्हें जगह नही मिल रही वो बस के ऊपर सफर करने को मजबूर है।

बस स्टैंड पर मौजूद महिलाओं का कहना है कि इस रक्षाबंधन पर्व पर योगी सरकार की ओर से महिलाओं को बस में निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया गया है लेकिन उसका लाभ नही मिल पा रहा है। विभाग राक्षबन्धन पर्व पर उचित व्यवस्था नही कर पाया है जिसके कारण सभी महिला यात्रियों को दिक्कतों सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Comment