कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद भी 54 वर्षीय एक महिला की कोरोना से मौत हो गयी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से यह मामला सामने आया है। मृतक महिला के पति मध्य प्रदेश सरकार में डॉक्टर हैं। मध्यप्रदेश में एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा मामला है जब कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद कोरोना से मरीज की मौत हो गई।
भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि एम्स में कोरोना संक्रमण के कारण एक महिला की मौत हुई है। महिला कोरोना की दोनों खुराक ले चुकी थी। 15 नवंबर को महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उसे भर्ती कराया गया। शुक्रवार की रात लगभग 12:30 बजे उनकी मृत्यु हो गई जबकि वह पूरी तरह से स्वस्थ थीं।
कोरोना वैक्सीन कि दोनों डोज लगवाने के बावजूद कोरोना के कारण हो रही मरीजों की मृत्यु पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इससे पहले रविवार रात को इंदौर शहर में कोरोना से ही 59 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई थी वे भी दोनों डोज़ ले चुके थे।