Home » आगरा में गिरा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा

आगरा में गिरा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा

by admin
Now the corona test will not have to be done to go to this state, the government has made important decision

आगरा में कोरोना को लेकर राहत की खबर यह है कि यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने का अनुपात प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक अब बढ़ने लगा है। जबकि वर्तमान में संक्रमित मरीजों की संख्या पहले के मुताबिक घटने लगी है। अगर बात की जाए कोरोनावायरस से मौतों की तो आगरा में बीते 24 घंटे में 3 मौतें हुई हैं।

दरअसल आगरा में बुधवार को ताजा आंकड़ों की रिपोर्ट के मुताबिक 205 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। यानी कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को जिलाधिकारी द्वारा दोपहर करीब 12:00 बजे ही कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक कोरोना से अब तक 285 लोगों की मौत हो चुकी है।

आगरा में अब तक कुल 22619 मरीज संक्रमित हो चुके हैं जबकि 19207 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 707 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 3127 बनी हुई है। वहीं एक सप्ताह में कोरोनावायरस संक्रमितों के ठीक होने की दर में 6.86 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।

Related Articles