Home » आगरा में चलती एम्बुलेंस में हुआ महिला का प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

आगरा में चलती एम्बुलेंस में हुआ महिला का प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

by admin
Woman delivers in moving ambulance in Agra, mother and child both safe

आगरा। आधी रात को गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई। आनन-फानन में परिजनों के एम्बुलेंस को कॉल किया। थोड़ी ही देर में एम्बुलेंस भी दरवाजे पर खड़ी हो गयी लेकिन परिजनों को तब ज्यादा चिंता सताने लगी जब एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाते वक्त गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गयी और बीच रास्ते में ही उसकी डिलीवरी करानी पड़ी। सबसे अच्छी बात यह थी कि एंबुलेंस का स्टाफ प्रशिक्षित था जिसके चलते सुरक्षित तरीके से डिलीवरी हो गई।

बाई की मंडी सिकंदरा निवासी लक्ष्मी पत्नी प्रमोद गर्भवती थीं। बुधवार देर रात उन्हें प्रसव पीड़ा हुई। तब रात 1:28 बजे उनके परिवारीजनों ने 102 नंबर पर एंबुलेंस को कॉल किया। इसके बाद रात 1:48 बजे तक एंबुलेंस पहुंच गई। प्रोग्राम मैनेजर शिवेंद्र मिश्रा ने बताया कि राहुल और अविनाश एंबुलेंस लेकर पहुंचे। एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाने लगे लेकिन अस्पताल के रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ गई। इस पर रात को ही रास्ते में 2:06 बजे एमपी राहुल शर्मा के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने शिशु को जन्म दिया।

प्रोग्राम मैनेजर शिवेंद्र मिश्रा ने बताया कि राहुल और अविनाश दोनों ही प्रशिक्षित हैं। उन्होंने एक बार फिर एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया है। उन्होंने बताया कि आगरा में एंबुलेंस 102 और 108 एक नि:शुल्क सेवा है। ये लोगों को सुरक्षित और जान बचाने के लिए सदैव तत्पर रहती है।

Related Articles