आगरा। 23 मई को मंडी समिति में आगरा जिले की दोनों लोकसभा सीट के भाग्य का फैसला होना है जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह से मंडी समिति परिसर में मुस्तैदी कर रखी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर मंडी समिति में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए आए। उन्होंने आगरा सीडीओ के साथ मंडी समिति परिसर का मुआयना किया।
पूरे परिसर में सुरक्षा का जायजा लेने के बाद वे पत्रकारों से रूबरू हुए। उनसे डॉ रामशंकर कठेरिया द्वारा दिये गए बयान जिसमें उन्होंने कहा था राज बब्बर को चुनाव के बाद अपने प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हाथ धोना पड़ेगा, पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि बेचारे रामशंकर कठेरिया के बारे में मैं क्या कहूं, जिसको उसकी खुद की पार्टी ने ही उसके क्षेत्र से बाहर कर दिया। वह बहुत ही बेचारे व्यक्ति हैं और मेरे क्षेत्र से होने की वजह से मुझे उनके साथ सहानुभूति है।
एग्जिट पोल के जवाब पर राज बब्बर का कहना था इन दिनों मीडिया में जो एग्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं वो सच नहीं हैं और परिणाम आने के बाद ये सभी पोल एग्जिट हो जाएंगे।