Home » जानिए किसने दी केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल को दी खुली चेतावनी

जानिए किसने दी केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल को दी खुली चेतावनी

by admin

Agra. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल को चेतावनी दे रहा है कि ‘धर्म विशेष और जाति विशेष की राजनीति न करें, आप सांसद हैं, मंत्री है अपनी गलत ताकत का इस्तेमाल मत कीजिए, खासकर देश के फौजी के लिए। आप मंत्री हो मंत्री बने रहिए, पूर्व मंत्री न बने तो ज्यादा अच्छा है। भूतपूर्व बनते ही यह देश अच्छे अच्छों को भुला देता है।’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो करणी सेना के अध्यक्ष वीरू सिंह का है। वीरू सिंह ने इस वीडियो को केंद्रीय राज्यमंत्री को जरूर देखने के लिए कहा है। बताया जाता है कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह क्षत्रिय समाज के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उनके निज निवास पहुंचे थे।

बताते चलें कि थाना खंदौली क्षेत्र के गांव मुढ़ी जहांगीरपुर में एक जमीनी विवाद में दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट किए जाने और उस पर कोई कार्रवाई न होने पर क्षत्रिय समाज की ओर से महापंचायत भी की गई थी लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा। इस पूरे घटनाक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल की कार्यशैली पर पीड़ित परिवार ने सवाल उठाये थे। इसीलिए केंद्रीय मंत्री पीड़ित परिवार के साथ साथ क्षत्रिय समाज और करणी सेना के निशाने पर हैं।

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी घटना को जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया, साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को सार्वजनिक रूप से चेतावनी भी दे डाली। जिसका ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

बताया जाता है कि जमीनी विवाद में कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ित परिवार उस पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. बघेल के पास पहुंचा था लेकिन मंत्री ने उनकी बात नहीं सुनी और मामले को झूठा बता कर पीड़ित परिवार को रवाना कर दिया। इस घटना के बाद ही क्षत्रिय समाज की ओर से महापंचायत की गई और एसपी सिंह बघेल क्षत्रिय समाज के निशाने पर आ गए।

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें वीरू सिंह बड़े ही चेतावनी भरे लहजों में कह रहे हैं कि ‘फौजी परिवार के रगों में जो खून है वह क्षत्रिय समाज का है और जब यह खून उबाल लेता है तो अच्छे अच्छे लोग भी बैकफुट पर आ जाते हैं।’

Related Articles

Leave a Comment