Home » लापरवाही चिकित्सक पर कब होगी कार्यवाई, सीएम के आदेश पर सीएमओ ने गठित की जांच टीम

लापरवाही चिकित्सक पर कब होगी कार्यवाई, सीएम के आदेश पर सीएमओ ने गठित की जांच टीम

by pawan sharma

आगरा। लापरवाह डॉक्टरों ने एक और मासूम बच्ची को मौत की नींद सुला दिया है। यह मामला ताजनगरी आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा इलाके में स्थित वोहरा नर्सिंग होम का है।

पीड़ित विकास अग्रवाल ने बताया कि साढ़े 4 साल की बेटी सान्या अग्रवाल को उन्होंने बीती 28 जून को अपनी बेटी को बोहरा नर्सिंग होम में एडमिट कराया। पेट में दर्द और बुखार से पीड़ित सान्या का इलाज वोहरा नर्सिंग होम में डॉक्टर संजीव वोहरा और डॉ एचके सिंघल द्वारा किया गया। महज 4 घंटे के अंदर डॉक्टरों की लापरवाही से बच्ची ने दम तोड़ दिया।

बच्ची के परिवार को न्याय मिले और भविष्य में लापरवाह डॉक्टरों की वजह से कोई गोद सूनी ना हो। इसको लेकर परिवार ने अब डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही का बीड़ा उठाया है। पीड़ित विकास अग्रवाल ने इस मामले की शिकायत सीएम उत्तर प्रदेश के पोर्टल पर की। लमुख्यमंत्री पोर्टल से सीएमओ को जांच के लिए आदेश पारित कर दिया गया। मगर आगरा के निर्मोही सीएमओ मुकेश कुमार वत्स इस पूरे मामले को 3 दिन तक ठंडे बस्ते में डाले रखा।

मून ब्रेकिंग की टीम ने सीएमओ मुकेश कुमार वत्स को उनका फर्ज याद दिलाया तो सीएमओ ने तत्काल 3 सदस्य टीम का गठन कर दिया है और इस मामले में आरोपों से घिरे लापरवाह डाक्टरों की जांच की जा रही है। उधर पीड़ित परिवार इस मामले को उच्च स्तरीय लड़ाई लड़ने का मन बना रहा है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाए मगर न्याय पाने के लिए ऊपर से ऊपर तक जा सकते हैं। चाहे न्यायालय की शरण क्यों न लेनी पड़े। इसके अलावा पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी निरीक्षक शाहगंज को भी तहरीर दी है मगर अभी तक 3 दिन बीत जाने के बाद इस मामले में कोई भी f.i.r. लॉज नहीं की गई है और जांच की बात कहकर मामले को टाला जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment