Home » आगरा में जंबो पैक की मारामारी, प्रतिदिन लगभग 400 की मांग, कई घंटे करना पड़ रहा है इंतज़ार

आगरा में जंबो पैक की मारामारी, प्रतिदिन लगभग 400 की मांग, कई घंटे करना पड़ रहा है इंतज़ार

by admin
Jumbo pack fight in Agra, demand of around 400 per day, have to wait for many hours

आगरा। डेंगू-वायरल के बढ़ते मरीजों से जंबो पैक की मारामारी बनी हुई है। निगेटिव ग्रुप के मरीजों के लिए प्लेटलेट्स जुटाने में तीमारदारों को परेशानी उठानी पड़ रही। डोनर न मिलने के कारण जंबो पैक चढ़ने में 48 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है।
लोकहितम ब्लड बैंक के निदेशक अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि ए-निगेटिव, बी-निगेटिव, ओ-निगेटिव, एबी-निगेटिव और एबी-पॉजिटिव ग्रुप के मरीजों के लिए जंबो पैक की जिले की 21 ब्लड बैंकों में 15 से 20 की मांग आ रही है। इनमें कई बार परिजनों के रक्त का ग्रुप भी नहीं मिलता है। ऐसे में सोशल मीडिया, रक्तदान करने वाले संगठनों से संपर्क करते हैं। ऐसे रक्त ग्रुप के लोगों की सूची भी बनाई है, जिनसे भी संपर्क करते हैं। काफी मशक्कत के बाद 24 से 48 घंटे में डोनर मिल पाता है।

समर्पण ब्लड बैंक के निदेशक बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि जंबो पैक की बीते पांच दिन में मांग 10 फीसदी बढ़ गई है। अब सभी ब्लड बैंकों पर 350 से 400 जंबो पैक, 450 से 550 की प्लाज्मा और 250 से 300 तक मिनी पैक की मांग आ रही है। आसपास के जिलों के मरीजों के चलते भी इनकी मांग बढ़ी है। इसी कारण तीमारदारों का जंबो पैक कराने के लिए 24 घंटे बाद नंबर आ रहा है।

कालाबाजारी पर करें शिकायत

औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को दो ब्लड बैंकों में डमी मरीज बनकर जांच भी की, लेकिन सरकारी कीमत से कम शुल्क पर ही जंबो पैक दिया जा रहा था। अगर कोई सरकारी शुल्क 11 हजार रुपये से अधिक कोई वसूली करता है तो उसकी शिकायत 9412733083 पर कर सकते हैं।

Related Articles