Home » तीसरी लहर से पहले बच्चों को दी जाएगी विटामिन की खुराक, 28 जुलाई से शुरू होगा अभियान

तीसरी लहर से पहले बच्चों को दी जाएगी विटामिन की खुराक, 28 जुलाई से शुरू होगा अभियान

by admin
Vitamin supplements will be given to children before the third wave, the campaign will start from July 28

आगरा। कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाने के लिए नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को बुधवार से विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। दो साल में कोरोना ने सामाजिक और आर्थिक काफी ज्यादा नुकसान किया। बहुत से लोगों की कोविड के चलते मौत हो गई। विशेषज्ञों की मानें तो तीसरी लहर में बच्चे चपेट में आ सकते हैं। इसलिए शासन सबसे ज्यादा फिक्रमंद हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विटामिन ए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इससे कई बीमारियों से बचाव हो सकता है। ये कोविड-19 से बचाव में इम्यूनिटी क्षमता सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव वर्मन ने बताया कि नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की नौ खुराकें दिए जाने की तैयारी है जिससे वह स्वस्थ्य व पोषित रह सकें। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई से अभियान को शुरू कर बच्चों को विटामिन की खुराक दी जाएगी।

सत्र के दौरान भीड़ न जुटने पाए

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.संजीव बर्मन ने बताया कि अभियान में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि सत्र पर एक समय में दस से अधिक बच्चे एकत्रित न हो। उन्हें कुछ अंतराल पर ही सत्र में बुलाया जाए। हर सत्र पर विटामिन ए के अतिरिक्त बच्चों को एनीमिया से बचाव के लिए आईएफए सिरप का वितरण भी किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर डा.विजय सिंह ने बताया कि बच्चों को विटामिन की खुराक देने के लिए 28 जुलाई से अभियान शुरू होगा। कोविड-19 के कारण जून महीने में होने वाला विटामिन-ए-संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका। इसलिए 28 जुलाई से फिर से अभियान को शुरू किया जाएगा। उसके लिए माइक्रोप्लान तैयार कर लिया। योजना के तहत नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी लाभार्थियों को खुराक दी जाएगी।

Related Articles