Home » मजदूर की मौत के मामले में ग्रामीणों ने काटा हंगामा, दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या का मामला, आरोपी गिरफ्तार

मजदूर की मौत के मामले में ग्रामीणों ने काटा हंगामा, दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या का मामला, आरोपी गिरफ्तार

by admin
Villagers create ruckus in case of laborer's death, case of culpable homicide, accused arrested

आगरा। फतेहाबाद में टेंट स्वामी की पिटाई के बाद उपचार के दौरान हुई मजदूर की मौत के मामले में सोमवार तड़के मृतक मजदूर के घर के आसपास के ग्रामीणों ने थाना फतेहाबाद में हंगामा काटा। इस दौरान उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी राजेंद्र के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के मोहल्ला निवासी जीतू पुत्र मोहर सिंह का टेंट संचालक राजेंद्र पुत्र बदन सिंह निवासी बड़ी बसई थाना फतेहाबाद से पैसे के लेनदन में विवाद हो गया। इस मामले में परिजनों का आरोप था कि टेंट स्वामी द्वारा उसकी इतनी पिटाई की गई कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया।

वहीं रविवार को ही मृतक के परिजनों ने थाना फतेहाबाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी थी। सोमवार सुबह मृतक जीतू का शव घर पहुंचा तो आसपास के ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। सभी थाना फतेहाबाद पहुंच गए और हंगामा काटने लगे। उन्होंने पुलिस से मांग की कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों को समझाया तथा तत्काल आरोपी राजेंद्र पुत्र बदन सिंह निवासी बड़ी बसई थाना फतेहाबाद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles