आगरा। टोरंट पवार के खिलाफ हल्ला बोल अभियान को रोकने के लिए निर्वतमान जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित के सौदेबाजी के वायरल हुई वीडियो से कांग्रेस संभल भी नहीं पाई थी कि रविवार को वायरल हुए एक और वीडियो ने कांग्रेस शहर अध्यक्ष को भी कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया। रविवार को वायरल हुए वीडियो में एक महिला एससी-एसटी एक्ट के मामले में रुपये देकर दूसरे को फंसवाने के लिए कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू, हिमांशु, रजनीश और मेहता का नाम ले रही है। हालांकि, यह दोनों वीडियो पुराने बताए जा रहे हैं।
शनिवार और रविवार को वायरल हुए वीडियो ने कांग्रेस पदाधिकारियों को तो कठघरे में खड़ा किया है। रविवार को कांग्रेस के शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू से जुड़े दो वीडियो वायरल हो गए। इनमें एक वीडियो दो मिनट 50 सेकेंड और दूसरा दो मिनट 44 सेकेंड का है। यह वीडियो सात-आठ माह पुराने बताए जा रहे हैं। मनोज दीक्षित के वीडियो वायरल होने के बाद इन्हें दोबारा वायरल किया गया है। यह देवेंद्र कुमार चिल्लू के कांग्रेस शहर अध्यक्ष बनने से पूर्व के बताए जा रहे हैं। एक वीडियो में महिला शहर अध्यक्ष द्वारा उसके माध्यम से दूसरे व्यक्ति को फंसाने के लिए एससी-एसटी एक्ट में झूठा मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रही है, जबकि दूसरे में गाड़ी खड़ी कर दो लोगों की वार्ता है।
इस मामले में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने बताया कि वीडियो में नजर आ रही महिला उनके घर के पास रहती है। दो लाेग उसका पता पूछते हुए आए थे तो मैं उन्हें उसका घर बताने गया था। महिला भी यही कह रही है कि मैंने बताया था। एससी-एसटी एक्ट के मामले से मेरा कोई संबंध नहीं है।