Home » सेवा आगरा और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट ने मंडल में टॉप करने वाली बेटियों को किया सम्मानित

सेवा आगरा और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट ने मंडल में टॉप करने वाली बेटियों को किया सम्मानित

by admin

आगरा। सेवा आगरा व महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा इंटरमीडिएट में मंडल में टॉप करने वाली यूपी, आईएससीई व सीबीएसई बोर्ड की उन बेटियों का सम्मानित किया गया जिन्होंने न सिर्फ अपने परिवार बल्कि शहर का भी नाम बढ़ाया है। बल्केश्वर स्थित संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान यूपी बोर्ड की विश्वेन्द्री चौहान, सीबीएसई बोर्ड की अदिती गुप्ता, आईएससी बोर्ड की निशा प्रकाश को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनकी हौसला आफजाई की गयी।

इस अवसर पर सेवा आगरा के संस्थापक अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संस्था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत टॉपर बेटियों का सम्मान कर उनका हौसला अफजाई कर रही है। संस्था का उद्देश्य उन्हें उच्च शिक्षा के लिए व अन्य बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। सम्मान न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाता है बल्कि और आगे बढ़ने का हौंसला भी देता है। सेवा आगरा अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से बेटियों के सम्ममान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

सेवा आगरा की संस्थापिका सुमन गोयल ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा शस्त्र है जो हर परिस्थिति में सहायक होता है। बेटियां नौकरी करें सिर्फ इसलिए उन्हें शिक्षित होना जरूरी नहीं, घर को सुचारू रूप से चलाने में भी शिक्षा का विशेष योगदान है।

महाकाली ट्रस्ट धर्मार्थ के प्रबंधक मनमोहन चावला ने आगे बढ़ने और पढ़ने के लिए बेटियों का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षित किए बिना हम परिवार को संस्कारित करने और देश के आगे बढ़ने की कल्पना भी नहीं कर सकते।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रविकान्त चावला, डॉ. किशोर अग्रवाल, डॉ. गुर प्रसाद, डॉ. चांदनी गौड़, स्वाति मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles