Home » दुःखद : कोरोना के चलते पिता के बाद आगरा कमिश्नर की माता का भी निधन, जिला प्रशासन में शोक

दुःखद : कोरोना के चलते पिता के बाद आगरा कमिश्नर की माता का भी निधन, जिला प्रशासन में शोक

by admin

आगरा। आगरा कमिश्नर अनिल कुमार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट चुका है। परिवार के कोरोना की चपेट में आने के बाद जहां शनिवार को कोरोना संक्रमित उनके पिता का इलाज के दौरान निधन हो गया तो वहीं सोमवार को उनकी माता विजयलक्ष्मी का भी निधन हो गया। उनका भी जेपी अस्पताल नोएडा में कोरोना का इलाज चल रहा था। उन्हें न्यूरो के साथ फिर से संबंधित बीमारी भी थी। आगरा कमिश्नर के माता-पिता के निधन के बाद जिला प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई है।

गौरतलब है कि कमिश्नर आवास में रेंडम सेंपलिंग के दौरान आगरा कमिश्नर के माता पिता और बहन सहित 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जहां आगरा कमिश्नर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ होम क्वारंटाइन हो गए थे तो वहीं उनके माता-पिता की गंभीर हालत देखते हुए नोएडा के अस्पताल में भर्ती करा दिया था। इलाज के दौरान कमिश्नर के पिता आरसी मीणा ने शनिवार रात को अंतिम सांस ली थी तो वहीं आज उनकी माता का निधन हो जाने के बाद कमिश्नर के परिवार को पारिवारिक क्षति हुई है।

Related Articles