Home आगरा रामबाग चौराहा पर खुले आम सड़क पर शराब पीते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल

रामबाग चौराहा पर खुले आम सड़क पर शराब पीते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल

by admin

आगरा। सोशल मीडिया ग्रुप पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि जनता को नियम कायदे और कानून सिखाने वाले खाकीवर्दीधारी ही सड़क पर पेग लगा रहे हैं। अंगूर की बेटी के सुरूर में खाकीवर्दीधारी इतना भूल गए कि कितनी सीमा लांघनी है। वर्दी में शराब पीते यह वीडियो एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके का है। 2 मिनट 12 सेकंड के इस वीडियो में आप देख रहे हैं कि वर्दी में किस तरीके से सिपाही बीच सड़क पर खुले में शराब पी रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो बुधवार रात का है। जब सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा अपनी टीम के साथ एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में शराबियों के खिलाफ अभियान चलाने पहुंची थी। सीओ ने जनता को सड़क पर शराब न पीने का पाठ सिखाया। बावजूद इसके सीओ छत्ता के जाते ही खाकी वर्दीधारी जनाब खुले में शराब पीने उतर आए।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुलिस के आला अफसरों तक पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि इस मामले में एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी सड़क पर शराब पीने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: