Home » PubG गेम खेलते समय ट्रेन की चपेट में आए दो युवक, मौके पर हुई मौत

PubG गेम खेलते समय ट्रेन की चपेट में आए दो युवक, मौके पर हुई मौत

by admin
Two youths got hit by a train while playing PubG game, died on the spot

मथुरा। आज शनिवार सुबह पबजी गेम खेलते समय दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए जिसके चलते दोनों की मौके पर मौत हो गई, एक युवक नाबालिग था। इस हादसे के बाद जैसे ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों एयर फोन लगाए हुए थे और उनके मोबाइल में पब्जी गेम चलता हुआ मिला। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों पबजी गेम खेलते समय इतने मशगूल थे कि उन्हें रेलवे ट्रैक पर ट्रेन का आने का अंदाजा ही नहीं हुआ और ट्रेन की चपेट में आ गए।

घटना मथुरा के थाना जमुनापार क्षेत्र में लक्ष्मी नगर के पास सीएनजी पंप के पीछे होकर गुजर रही मथुरा-कासगंज रेलवे ट्रैक की है। जहां रेलवे ट्रैक के किनारे जब कुछ लोग टहलने पहुंचे तो उन्होंने दो युवकों के शव पड़े हुए देखे। पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना जमुनापार इंस्पेक्टर शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि सुबह 7 बजे लगभग उन्हें इस घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंचे जहां मृतकों के पास मिले मोबाइल से उनकी शिनाख्त कालिंदी कुंज कॉलोनी जमुनापार निवासी युवक कपिल (18 वर्ष) व गौरव (16 वर्ष) के रूप में हुई। ये दोनों प्रतिदिन सुबह टहलने आते थे, टहलते समय ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है।

Related Articles