Home » रिश्वत लेते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

रिश्वत लेते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

by admin

सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा रिश्वत लिए जाने के दो वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे है। इन वीडियो के वायरल होने से पुलिस प्रशासन में हड़कम मचा हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में एक सिपाही रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में सिपाही खुलेआम ढाई हजार रुपए की मांग कर रहा है और कुछ रुपए हाथ में लेते हुए भी नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

वायरल हो रहे वीडियो पचोखरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इसी थाने के सिपाही का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि क्षेत्र में अवैध खनन बड़ी तादाद में होता है इस अवैध खनन को पुलिस का संरक्षण है इसलिए खनन माफिया पुलिस को रिश्वत देकर अवैध खनन में लगे हुए हैं। वायरल वीडियो में भी अवैध खनन को लेकर बातचीत हो रही है। सिपाही और खनन माफिया खनन को लेकर लेनदेन कर रहे हैं और सिपाही उनसे अवैध खनन के बदले रुपए की मांग कर रहा है।

योगी सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के तमाम प्रयास कर रही है लेकिन इन प्रयासों में सफलता हाथ नहीं लग पा रही इसलिए तो पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं और अवैध धंधों के साथ अपराधियों को अपना संरक्षण दे रहे है।

Related Articles