Home » ताजमहल के पास पेड़ में लगी आग से मचा हड़कंप, पर्यटकों में दहशत

ताजमहल के पास पेड़ में लगी आग से मचा हड़कंप, पर्यटकों में दहशत

by admin

आगरा। शिल्पग्राम के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक नीम के पेड़ में अचानक से आग लग गयी। नीम का पेड़ ऐसे जल रहा था जैसे कोई गैस का हीटर हो या फिर कोई भट्टी। इस आग के कारण धुएं का गुबार भी आसपास छा गया। नीम के पेड़ से आग निकलने को लेकर हर कोई अचंभित था। मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के ताजमहल पूर्वी गेट स्थित शिल्पग्राम के पास का है।

शिल्पग्राम के सामने लगे नीम के पेड़ में अचानक से आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझने के बजाय बढ़ती चली गई। इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय लोगो ने तुरंत पुलिस और दमकल को दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस व दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुँच गयी। दमकल कर्मचारियों ने तुरंत मोर्चा संभाला। आग बुझाने में दमकल की एक गाड़ी पूरी खाली हो गई इसके बाद भी आग पूरी तरह शांत नही हुई। ,सीढ़ी लगाकर दमकल कर्मी पेड़ के ऊपर चढ़ा और पाइप डालकर पेड़ के अंदर पानी डाला जब जाकर आग बुझ पाई। आग बुझने के बाद पेड़ के अंदर मिट्टी डाली गई जिससे अगर आग सुलग रही है तो वो बुझ जाए।

ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि आग अपने आप नहीं लगी बल्कि लगाई गई है। बताया जाता है कि जिस स्थान पर यह पेड़ है उसी स्थान पर फायर इंस्ट्रूमेंट लगा हुआ है लेकिन उस स्टूमेंट  ने काम नहीं किया जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है। आग की घटना से बचने के लिए ताजमहल पूर्वी गेट तक ऐसे फायर इंस्ट्रूमेंट लगाए गए सभी बेकार साबित हो रहे हैं।

Related Articles