आगरा। सोशल मीडिया पर कुछ फोटो और वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। यह फोटो एक सिपाही के सोते हुए हैं। जिनके कंधों पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है वह ड्यूटी के दौरान आराम फरमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन फोटो और वीडियो के वायरल होने से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह फोटो थाना एमएम गेट के एसएन चौकी के बताए जा रहे हैं। आप देख सकते हैं कि किस तरह से ड्यूटी पर तैनात सिपाही आराम फरमा रहे हैं जबकि आगरा जिले में अपराध तेजी के साथ बढ़ रहा है, पुलिस के आला अधिकारी बढ़ते अपराध को लेकर संजीदा हैं लेकिन अधीनस्थ ड्यूटी के दौरान के दौरान भी गंभीर नहीं है और आम लोगों की जनमानस की सुरक्षा में लगी ड्यूटी के दौरान आराम फरमाया जा रहा है।
अभी हाल ही में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बढ़ते अपराध और उनका खुलासा ना होने पर कई अभिनीत अधिकारियों पर नकेल कर दी है लेकिन इसके बावजूद अधीनस्थ गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। अगर पुलिस भी ड्यूटी के दौरान सोती रहेगी तो अपराधियों पर लगाम कैसे लगेगी यह एक बड़ा सवाल है।