Home » दो दिवसीय दौरे पर आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये रहेगा कार्यक्रम

दो दिवसीय दौरे पर आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये रहेगा कार्यक्रम

by admin

आगरा। दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ में आगामी 24 फरवरी को मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया गया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इस दौरान चौराहों के सौंदर्यीकरण और साफ सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। नगर निगम, पीडब्ल्यूडी विभाग जहां अतिक्रमण हटाने पर जोर दे रहे हैं तो वहीं अन्य विभाग के कर्मचारियों को साफ सफाई की जिम्मेदारी दी गई है।

क्षेत्राधिकारी लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव कहती हैं कि आगरा एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा और नजारा ऐसा होगा कि परिंदा भी पर न मार सके। आगामी 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विशेष विमान से आगरा एयरपोर्ट पर आएंगे। उसके बाद तकरीबन 70 वाहनों के काफिले के साथ डोनाल्ड ट्रंप ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित शिल्पग्राम पर पहुंचेंगे। 70 वाहनों के काफिले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की द बीस्ट कार भी शामिल होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा की अगर हम बात करें पांच स्तरीय सुरक्षा देखने को मिलेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन पर दुकान और मकानों की छतों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले के दौरान किसी भी व्यक्ति को वीडियो और फोटो बनाने की कतई अनुमति नहीं होगी। बाजार कमेटियों के साथ में पुलिस प्रशासन के आला अफसरों ने मीटिंग करके सारी स्थिति को तय कर दिया है। आगरा एयरपोर्ट से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन को लेकर अजीत नगर एयरफोर्स
गेट पर कड़ी सुरक्षा का पहरा रहेगा। बताया जा रहा है कि शाम 4:30 बजे डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ में ताजमहल में प्रवेश कर जाएंगे। ताजमहल का दीदार करने के दौरान लगभग 3 घंटे ताजमहल देशी और विदेशी सैलानी के लिए बंद रहेगा।

Related Articles