Home » यूपी के गूगल बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से हुआ वायरल, नहीं देखा तो अब जरूर देखें क्या है खास

यूपी के गूगल बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से हुआ वायरल, नहीं देखा तो अब जरूर देखें क्या है खास

by admin
Video of Google Boy of UP again viral on social media, if not seen, then definitely see what is special

उत्तर प्रदेश के गूगल बॉय का वीडियो एक बार फिर इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।बता दें उत्तर प्रदेश के राजू कनौजिया का यह वीडियो सोशल पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में राजू कनौजिया नाम के बच्चे ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के नाम बताएं हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं।

पूर्व में इस वीडियो के वायरल होते ही लोग बच्चे को गूगल बॉय की संज्ञा दे चुके थे लेकिन एक बार फिर यह वीडियो फिर से वायरल होने लगा है।इस वायरल वीडियो में राजू कनौजिया ने अपने माता पिता और विद्यालय का नाम साझा करने के साथ-साथ ब्लॉक, विकासखंड और अपने क्षेत्र का नाम भी साझा किया है।

https://www.instagram.com/tv/CNSXfACi6mj/?igshid=1ww71ozcmmyhz

वहीं छोटी उम्र के राजू कनौजिया ने बिना अटके 75 जिलों के नाम धड़ाधड़ बता कर लोगों को चौंका दिया है।

इस वीडियो के बारे में होने के बाद लगातार इस पर प्रतिक्रियाएं बढ़ती जा रही हैं। एबीपी द्वारा यह वीडियो साझा किए हुए करीब 3 घंटे हो चुके हैं और ऐसे वीडियो को देखकर 50,000 से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स लाइक कर चुके हैं।

Related Articles

Comments are closed.