उत्तर प्रदेश के गूगल बॉय का वीडियो एक बार फिर इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।बता दें उत्तर प्रदेश के राजू कनौजिया का यह वीडियो सोशल पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में राजू कनौजिया नाम के बच्चे ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के नाम बताएं हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं।
पूर्व में इस वीडियो के वायरल होते ही लोग बच्चे को गूगल बॉय की संज्ञा दे चुके थे लेकिन एक बार फिर यह वीडियो फिर से वायरल होने लगा है।इस वायरल वीडियो में राजू कनौजिया ने अपने माता पिता और विद्यालय का नाम साझा करने के साथ-साथ ब्लॉक, विकासखंड और अपने क्षेत्र का नाम भी साझा किया है।
https://www.instagram.com/tv/CNSXfACi6mj/?igshid=1ww71ozcmmyhz
वहीं छोटी उम्र के राजू कनौजिया ने बिना अटके 75 जिलों के नाम धड़ाधड़ बता कर लोगों को चौंका दिया है।
इस वीडियो के बारे में होने के बाद लगातार इस पर प्रतिक्रियाएं बढ़ती जा रही हैं। एबीपी द्वारा यह वीडियो साझा किए हुए करीब 3 घंटे हो चुके हैं और ऐसे वीडियो को देखकर 50,000 से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स लाइक कर चुके हैं।
Comments are closed.