Home » कोरोना की दूसरी लहर के साथ आगरा में देखने को मिले रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े

कोरोना की दूसरी लहर के साथ आगरा में देखने को मिले रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े

by admin
The process of increasing one - one corona patient is not over, currently 76 patients are active

आगरा में कोरोना का ग्राफ अचानक बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है लेकिन सोमवार को आए ताजा आंकड़ों की बात की जाए तो दूसरी लहर की शुरुआत के बाद रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े देखने को मिले। बता दें आगरा में सोमवार को 72 कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 10986 पर पहुंच गया है। वहीं अब तक 10471 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 180 है।

अगर बात करें लिए जाने वाले सैंपल्स की तो अब तक 639705 सैंपल टेस्ट के लिए ,लिए जा चुके हैं। पूर्व में भी आंकड़ों में इस तरह ग्राफ लगातार बढ़ता देखा गया था।आगरा में सोमवार को 72 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 335 पर पहुंच गया है।

सोमवार को आए ताजा आंकड़ों की यदि बात की जाए तो कोरोना के नए मामले आगरा के अलग-अलग 34 क्षेत्रों से सामने आए हैं। इन 34 क्षेत्रों में अर्जुन नगर , आवास विकास, खंदारी मानस नगर, एत्मादपुर ,खेरागढ़, दयालबाग आभा अपार्टमेंट्स, विद्युत नगर, गोविंदपुरी, इंदिरापुरम, राधा नगर टैगोर नगर और सिकंदरा सहित 34 क्षेत्र शामिल हैं।

Related Articles

Comments are closed.