Home » उपराष्ट्रपति ने किया “पीडियाट्रिक रियल जेनेटिक डिजीज लैबोरेट्री” का उद्घाटन, जानिए क्या कार्य करेगी यह लैब

उपराष्ट्रपति ने किया “पीडियाट्रिक रियल जेनेटिक डिजीज लैबोरेट्री” का उद्घाटन, जानिए क्या कार्य करेगी यह लैब

by admin
Vice President inaugurates "Pediatric Real Genetic Disease Laboratory", know what lab will work

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा हैदराबाद के डीएनए फिंगर प्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिकस सेंटर(CDFD) में ‘पीड्रियाट्रिक रेयर जेनेटिक डिजीज लेबोरेटरी’ का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इस संस्थान के रिसर्च क्षेत्र के काम के साथ-साथ दुर्लभ बीमारियों की इलाज निकालने के काम से काफी प्रभावित हूं।

Vice President inaugurates "Pediatric Real Genetic Disease Laboratory", know what lab will work

साथ ही उन्होंने कहा कि फिंगरप्रिंट के बारे में भी इसलिए प्रभावित हूं क्योंकि इससे हमें अपराधियों को पहचानने में सहायता मिलती है।इस संस्थान के अनोखे कार्यों को देखते हुए संस्थान को हमारे द्वारा अनोखा संस्थान कहा जाता है। यहां उन्होंने एक और बात से अवगत कराया कि विज्ञान और रिसर्च का मकसद लोगों की जिंदगी को खुशहाल बनाना है।

Vice President inaugurates "Pediatric Real Genetic Disease Laboratory", know what lab will work

इस लैब का उद्घाटन करते हुए उन्होंने संस्थान की सराहना करने के साथ-साथ उसके प्रति खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि CDFD की DNA फिंगर प्रिंटिंग सेवा से न्यायपालिका, NIA और CBI को आपराधिक मामलों में निर्णय देने में काफी मदद मिलती है। उन्होंने आगे बताया कि CDFD राज्यों के फॉरेंसिक लेबोरेटरी के कर्मियों, सशस्त्र बलों और पुलिस को भी DNA आधारित पहचान के लिए सैंपल कलेक्शन का प्रशिक्षण दे रहा है।

Related Articles