Home » लोहामंडी में मासूम की मौत की जांच करेगी दो सदस्यीय कमेटी, जीएम जल संस्थान को नोटिस जारी

लोहामंडी में मासूम की मौत की जांच करेगी दो सदस्यीय कमेटी, जीएम जल संस्थान को नोटिस जारी

by admin
Two-member committee will investigate the death of innocent in Lohamandi, notice issued to GM Jal Sansthan

आगरा। लोहामंडी में गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत के बाद प्रशासन सख्त। नगर आयुक्त ने जीएम जल संस्थान को जारी किया नोटिस। जांच को बनाई कमेटी।

तोता का ताल पर गड्ढे में गिरने से मासूम जीशान की हुई मौत के बाद अब उसके परिजनों को भी इंसाफ का इंतजार है। इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम के नगर आयुक्त की ओर से जल संस्थान के महाप्रबंधक को इस पूरे मामले पर नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।

अपर नगर आयुक्त की कमेटी करेगी जांच
सोमवार सुबह तोता का ताल पर गड्ढे में हुई बच्चे की मौत के मामले में नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। इसमें दूसरे सदस्य नगर निगम के चीफ इंजीनियर बीएल गुप्ता होंगे। गड्ढे की बैरिकेडिंग नहीं करने और संबंधित विभागों द्वारा लापरवाही बरतने को लेकर यह कमेटी जांच कर नगर आयुक्त को रिपोर्ट सौंपेगी।

कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने की चेतावनी
नगर आयुक्त ने इस मामले में जलकल विभाग के महाप्रबंधक को नोटिस जारी किया है। इसमें पूछा गया है कि पानी की लाइन टूटने पर जलनिगम द्वारा लाइन की मरम्मत और बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्थाएं देखने के लिए उनके द्वारा मौका मुआयना क्यों नहीं किया गया और बचाव के प्रबंध क्यों नहीं कराए गए। जीएम जलकल के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने की चेतावनी दी गई है।#agranews

गड्ढे भरने के लिए 18 मई को पार्षद ने किया था प्रदर्शन
महज 20 दिन पहले 18 मई को क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान ने तोता का ताल पर इसी गड्ढे को भरने और पानी की लाइन की मरम्मत के लिए प्रदर्शन किया था। धरने पर बैठे पार्षद को जलकल विभाग के इंजीनियरों ने समस्या के जल्द निदान का भरोसा देकर धरना खत्म कराया था। धरने के 20 दिन के बाद भी न तो गड्ढे को भरा गया, न ही बैरिकेडिंग की गई। तोता का ताल पर इसी हिस्से में हर महीने चार से पांच बार पाइपलाइन लीक होती है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles