Home » गणतंत्र दिवस के दिन भी चला वैक्सीनेशन, युवाओं में दिखा उत्साह

गणतंत्र दिवस के दिन भी चला वैक्सीनेशन, युवाओं में दिखा उत्साह

by admin
Vaccination continued on the day of Republic Day, enthusiasm shown among youth

Agra. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस, हर कोई गणतंत्र दिवस यानी राष्ट्रीय पर्व को मना रहा था। इस पर्व को मनाने के बाद सरकारी विभागों में छुट्टी भी हो गई लेकिन कोरोना फाइटर यानी चिकित्सक अपनी ड्यूटी निभाते हुए दिखाई दिए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोरोना का टीका लगवाने के लिए आ रहे लोगों को कोरोना का टीका लगा रहे थे।

गणतंत्र दिवस को यादगार बनाने के लिए पहुंचे लोग

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कोरोना का टीका लगवाने के लिए जहां बुजुर्ग पहुंचे, वहीं युवा वर्ग भी नजर आया। बिना फोटो खिंचवाए अनौपचारिक रूप से मीडिया से बात करते हुए एक किशोरी का कहना था कि आज का दिन बड़ा ही पावन है और आज के दिन को यादगार बनाने के लिए और वह कोरोना का टीका लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंची हैं। 15 साल के उम्र के बालक बालिकाओं को टीका लगने का अभियान शुरू होने के बाद उन्होंने निश्चय किया था कि वह गणतंत्र दिवस पर ही कोरोना का टीका लगवाएगी।

बूस्टर डोज के लिए भी पहुंचे लोग

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बूस्टर डोज भी लगवाने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। पहले चरण में कोरोना फाइटर को बूस्टर डोज लगवाई जा रही है जिससे लोगों की इम्युनिटी पावर बढ़ सके। जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन का कार्य देख रहे प्रकाश का कहना है कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी लोग कोरोना का टीका लगवाने के लिए आ रहे हैं, संख्या कम है लेकिन लोगों में उत्साह है।

बस स्टैंड पर कोरोना जांच अभियान

स्वास्थ्य विभाग की ओर से ईदगाह बस स्टैंड पर भी कोरोना की जांच के लिए के लिए एक हेल्प डेस्क लगाई गई है, जहां पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बाहर से आने वाले हर यात्री की कोरोना की जांच कर रहे हैं। इस कोविड हेल्प डेस्क पर आरटीपीसीआर की जांच तुरंत की जा रही है।

Related Articles