आगरा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश कोषाध्यक्ष बी० पी० बघेल के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर यूटा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा को ज्ञापन सौंपा साथ ही अभी तक नवम्बर माह का शिक्षकों के वेतन का भुगतान न होने पर यूटा ने कड़ा एतराज जताया।
यूटा ने अतिशीघ्र शिक्षकों को वेतन भुगतान करने की मांग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की। साथ ही शिक्षकों को समय से वेतन भुगतान करने की मांग भी रखी। यूटा ने अधिकारियों के यह भी संज्ञान में लाया कि विभाग द्वारा मिड डे मील की कनवर्जन कास्ट व रसोईया मानदेय धनराशि जो स्कूलों के खातों में भेजी गई है, उसमें विभाग ने लापरवाही बरतते हुए पर्याप्त धनराशि स्कूलों में नही भेजी है जिससे शिक्षकों का पिछला बकाया धनराशि का भुगतान नही हो पा रहा है।
यूटा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग की कि अतिशीघ्र स्कूलों में मिड डे मील की बकाया धनराशि भिजवाई जाए जिससे शिक्षकों की समस्या का समाधान हो सके। इसी के साथ यूटा की नगर इकाई ने भी नगर के शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मिड डे मील की बकाया धनराशि का भुगतान करने के साथ स्कूलों में आ रहे विद्युत बिलों के भुगतान करवाने की मांग की। साथ ही नगर के स्कूलों में सफाई कर्मियों की व्यवस्था व छात्र/छात्राओं के साइज के अनुसार जूते बदलवाने की मांग भी की गयी।
ज्ञापन के दौरान यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन(यूटा) के जिला अध्यक्ष केशव दीक्षित, जिला महामंत्री राजीव वर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक जादौन सहित के. के. शर्मा, अरूण सिंह, डा. यशोयश, मनोज मुदगल, निधि श्रीवास्तव, नीलम रघुवंशी, चेतन शर्मा, रवि सिंघल, जाग्रति शर्मा, अतीकुर्रहमान, आनंद शर्मा, हरेश, संजीव शर्मा, निधि वर्मा, अखिलेश सागर, संजय, प्रीति सिंह, के.के. चौहान, कीर्ती दुबे, राजवीर सिंह, ममता शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सुमा कुमारी, सीमा रायजादा, नेहा चावला, सुलेखा चौधरी मौजूद रहे।