319
आगरा। नूरी दरवाजा स्थित दरगाह पर हाफिज सय्यद अहमद बख्श और सय्यद कादीर बख्श रहमतुल्ला का 389वाँ उर्स बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उर्स में बड़ी संख्या में अकीदतमंदो ने भाग लिया। वही हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल भी उर्स में देखने को मिली। दरगाह पर पहुँचे हिन्दू मुस्लिम भाइयों ने एक साथ दरगाह पर चादर पोशी की और शहर व देश में अमन चैन की दुआ भी मांगी।
दरगाह पर मौजूद लोगों ने बताया की हर साल दरगाह पर बाबा का उर्स यही मनाया जाता है जिसमे भरी संख्या में अकीदतमंद पहुचते है साथ ही हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा और एकता का भी सन्देश भी दरगाह से समाज में जाता है। इस अवसर पर कब्बाली भी होगी।