Home » बुजुर्ग की मौत होने पर परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर काटा हंगामा

बुजुर्ग की मौत होने पर परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर काटा हंगामा

by admin

आगरा। 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत होने पर मृतक के परिजनों ने पिनाहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर हंगामा काटा। मृतक के परिजनों का आरोप था कि एंबुलेंस चालक की लापरवाही के कारण बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के परिजनों के हंगामे की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया तो वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया जिसके बाद मृतक के परिजन शांत हुए।

मामला पिनाहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा हुआ है। मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके बुजुर्ग पिता को अचानक से खून की उल्टियां हुई जिसको लेकर उन्हें पिनाहट के सीएचसी अस्पताल लाया गया, यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया। मृतक के परिजनों का कहना था कि उन्होंने बुजुर्ग को आगरा ले जाने के लिए सीएचसी पर मौजूद एंबुलेंस चालक को कई बार फोन किए लेकिन वह नहीं आया। बाद में चिकित्सक के कहने पर काफी देर बाद एंबुलेंस चालक आया और मरीज को फतेहाबाद में एक प्राइवेट अस्पताल पर छोड़कर चला गया। इस दौरान बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। बुजुर्ग की मौत होने पर मृतक के परिजनों ने सीएचसी पर हंगामा काटा और अपना आक्रोश व्यक्त किया।

मृतक के परिजनों का कहना था कि एंबुलेंस चालक से बुजुर्ग को इलाज के लिए आगरा ले जाने के लिए कहा था लेकिन उसने सीएचसी पिनाहट में काफी देर कर ली और रास्ते में भी गाड़ी को काफी धीमी गति से चलाते हुए आया। गाड़ी को तेज दौड़ाने की कहने पर अभद्रता भी करता रहा। एंबुलेंस चालक की लापरवाही के कारण बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

Related Articles