Home » UP TET Paper Leak : प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ़्तार, 13 करोड़ में लिया था ठेका, जानिए पेपर लीक की वजह

UP TET Paper Leak : प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ़्तार, 13 करोड़ में लिया था ठेका, जानिए पेपर लीक की वजह

by admin
UP TET Paper Leak: The owner of the printing press was arrested, the contract was taken for 13 crores, know the reason for the paper leak

UP TET 2021 Paper Leak मामले में STF ने बड़ी कार्यवाई करते हुए दिल्ली में एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ़्तार किया है जिसने पेपर प्रिंटिंग करने का ठेका लिया था। इतना ही नहीं जानकारी में सामने आया कि नोयडा और कोलकाता की प्रिंटिंग प्रेस से भी ये पेपर छपवाए गए जबकि उन प्रिटिंग प्रेस को पेपर छापने का ठेका नहीं दिया गया था। यह कार्यवाई एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने की है।

बताते चलें कि दिल्ली के ओखला क्षेत्र में यह प्रिंटिंग प्रेस है जिसके मालिक राय अनूप प्रसाद हैं। उनकी प्रिंटिंग प्रेस को TET Paper छापने के लिए 13 करोड़ रुपए का ठेका मिला था लेकिन आरोपी मालिक ने पेपर छापने का यह काम 5 अन्य प्रिंटिंग प्रेस को बांट दिया, जो कि पेपर लीक होने की वजह बना। आरोपी राय अनूप प्रसाद ने दिल्ली के अलावा नोएडा और कोलकाता की प्रिंटिंग प्रेस से भी टीईटी परीक्षा के पेपर छपवाए थे।

वहीं यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में सीएम योगी के निर्देश पर सचिव संजय उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है। क्योंकि पीएनपी ने ही परीक्षा का आयोजन किया था, जिसका परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को बनाया गया था। उन्हीं पर इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी थी। सरकार ने पेपर लीक होने पर उनकी बड़ी चूक माना है। निलंबन के बाद संजय उपाध्याय को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा निदेशक के लखनऊ कार्यालय पर भेज दिया गया है।

Related Articles