22
आगरा। उत्तर भारत की सुप्रसिद्ध रामलीला के अन्तर्गत आज गणेश जी महाराज की सवारी का नगर भ्रमण कराया गया। शोभा यात्रा का शुभारम्भ केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल, विधायक एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल आदि ने नारियल फोड़कर किया।
शोभायात्रा स्व. लाला चन्नोमल जी की बारहदरी से प्रारम्भ होकर, रावतपाड़ा, अग्रसेन मार्ग (जौहरी बाजार), सुभाष बाजार, दरेसी नं 1, दरेसी नं2, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, पथवारी, धूलियागंज, छिली ईट घटिया, फुलट्टी बाजार, सेब का बाजार, किनारी बाजार, कसेरट बाजार, रावतपाड़ा होती हुई स्व. लाला चन्नोमल जी की बारहदरी पर समाप्त हुई
शोभायात्रा में मीडिया प्रभारी राहुल गौतम, प्रकाशजी, रजत बंसल, रिषी गोयल, रामअंशु शर्मा, विकास आदि उपस्थित रहे।