उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश सह संगठन मंत्री भवानी सिंह का निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे और बेहतर इलाज के लिए उन्हें हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। सह संगठन मंत्री भवानी सिंह के निधन से भाजपा व संगठन में शोक की लहर है।
बताया जाता है कि सह संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश भवानी सिंह पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुए थे। आनन फानन में उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया। सीने में संक्रमण की शिकायत बढ़ने के बाद सोमवार की सुबह उन्हें बेहतर इलाज के लिए उन्हें लखनऊ से हैदराबाद एयर एंबुलेंस ले जाया गया था। जहाँ उनका इलाज एक अस्पताल में चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
प्रदेश सह संगठन मंत्री भवानी सिंह का कोरोना से निधन होने पर प्रदेश के सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह सहित तमाम आरएसएस के पदाधिकारियों और भाजपा के शीर्ष नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुःख जताते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।