Home » खुले में शौच गई महिला को अज्ञात युवकों ने खींचने का किया प्रयास, विरोध पर मारा चाकू

खुले में शौच गई महिला को अज्ञात युवकों ने खींचने का किया प्रयास, विरोध पर मारा चाकू

by admin
Unknown youths tried to drag the woman who had defecated in the open, stabbed the protest

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव इंद्रायनी में अपनी सास के साथ देर शाम शौच गई एक महिला को अज्ञात युवकों ने बाजरे के खेत में खींचने का प्रयास किया। विरोध करने पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। परिजनों ने महिला को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है, पुलिस को शिकायत दर्ज करायी है।

जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के गांव इंद्रायनी में एक 24 वर्षीय महिला मंगलवार की देर शाम को अपनी सास के साथ गांव के पास खेतों में शौच को गई थी। परिजनों के मुताबिक शौच के दौरान दो अज्ञात युवकों ने महिला को बाजरे के खेत में जबरन खींचने का प्रयास किया। विरोध करने पर पीड़िता महिला के ऊपर धारदार चाकू से हमला कर घायल कर दिया। महिला के चीखने चिल्लाने पर सास और अन्य लोगों को आता देखकर आरोपी अज्ञात युवक मौके से फरार हो गए। चाकू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिस पर तत्काल एकत्रित हुए परिजन घायलवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह लेकर पहुंचे और इलाज को भर्ती कराया।

परिजनों द्वारा घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है तो वहीं घायल महिला का अस्पताल में इलाज जारी बताया गया है। अज्ञात युवक कौन थे, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

Related Articles