14 मई को देशभर में ईद -उल- फितर का त्योहार बड़ी ही सादगी के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश की तमाम बड़ी हस्तियों ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का पालन करते हुए घर पर नमाज अदा की। इसके साथ ही देश भर के तमाम लोगों ने एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं भी दीं।दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने ईद उल -फितर के अवसर पर लॉकडाउन के चलते और महामारी के खिलाफ जंग लड़ते हुए अपने घर पर नमाज़ अदा की। नमाज अदा करने के बाद मुख्तार अब्बास नक़वी ने एक संदेश भी दिया।
जिसमें उन्होंने कहा, “सभी की सेहत और सलामती की दुआओं के साथ ईद की शुभकामनाएं। हमें प्रिकॉशन, प्रिवेंशन और प्रेयर के जरिए ही इस महामारी से भारत और पूरी दुनिया की इंसानियत को निजात दिलानी है।” पूर्व में भी बकरीद के अवसर पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने घर पर ही नमाज अदा की थी ।
दरअसल उस समय भी देशभर में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा था।वहीं कुछ तस्वीरें आई थीं जिसमें जामा मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया था।उस समय केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि, “ जिस तरह का कोरोना संकट आज पूरी दुनिया के सामने है उसकी वजह से इबादत तो हो रही है, लेकिन हिफाजत के साथ और इस इबादत में जुनून और जज़्बे में कमी नहीं है।”