Home » वैक्सीनेटेड लोगों के लिए मास्क नहीं जरूरी, अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो संदेश

वैक्सीनेटेड लोगों के लिए मास्क नहीं जरूरी, अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो संदेश

by admin
No need for masks for vaccinated people, US President shares video message on Twitter

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कुछ ही घंटे पहले, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र(Centers for Disease Control and Prevention) सीडीसी ने घोषणा की है कि वे अब फुली वैक्सीनेटेड लोगों से लंबे समय तक मास्क पहनने की अनिवार्यता नहीं कर रहे हैं ,चाहें वह लोग घर के अंदर हों या बाहर।

नए सीडीसी मार्गदर्शन के अनुसार, पूरी तरह से टीका लगाए गए लोग अधिकांश मामलों में मास्क पहनना बंद कर सकते हैं। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की। दरअसल सीडीसी की ओर से कहा गया है कि यदि आप फुली वैक्सीनेटेड है तो आपको अधिकांशतः समय पर घर के अंदर या बाहर मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। हमने इस परेशानी को दूर कर लिया है। यह आपके लिए विकल्प है कि आप टीका लगाना चुनते हैं या मास्क पहनना। लेकिन कृपया अपनी रक्षा करें जब तक कि यह सब कुछ बिल्कुल खत्म नहीं हो जाता।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट के माध्यम से कहा , नियम अब सरल है: जब तक आप टीका न लगवाएं तब तक मास्क पहनें। चॉइस आपकी है।वैकस्ड और मासक्ड का संदेश देते हुए जो बाइडन ने अपना एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है।

Related Articles