Home » केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ड्राई रन का निरीक्षण करने पहुंचे चेन्नई, देशभर में चल रहा ड्राई रन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ड्राई रन का निरीक्षण करने पहुंचे चेन्नई, देशभर में चल रहा ड्राई रन

by admin
Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan arrived in Chennai to inspect the dry run, the dry run going on across the country

कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे पूर्वाभ्यास के बाद टीकाकरण जल्द शुरू होने वाला है। वहीं कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले सरकार देश भर में ड्राई रन किया जा रहा है। लेकिन बता दें कि शुक्रवार को देश के सभी जिलों में एक साथ  पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ड्राई रन का निरीक्षण करने के लिए तमिलनाडु पहुंचे।

गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में अब तक दो टीकों को मंजूरी मिल चुकी है। इनकी आपूर्ति जल्द शुरू होने वाली है।उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को देश के सभी जिले पूर्वाभ्यास में शामिल होंगे और टीकाकरण से पहले सभी तैयारियों की समीक्षा होगी। बता दें 28 और 29 दिसंबर को चार राज्यों में दो दिनों के लिए पूर्वाभ्यास किया गया था। इसके बाद 2 जनवरी को सभी राज्यों के 285 जिलों में ड्राई रन किया गया। लेकिन अब देश के 700 से अधिक जिलों में पूर्वाभ्यास किया जाएगा।

Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan arrived in Chennai to inspect the dry run, the dry run going on across the country

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि सभी को एक साथ टीका नहीं लगाया जा सकता है इसलिए प्राथमिकता तय की गई है।उन्होंने कहा कि सबसे पहले एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मी चाहे वह सरकारी हुई या निजी हो , उन्हें टीका लगाया जाएगा।इसके बाद करीब 2 करोड फ्रंटलाइन वर्कर्स और उसके बाद 27 करोड़ लोगों को जो कि 50 साल से ऊपर या पुरानी बीमारी वाले लोग हैं उनको टीका लगाया जाएगा।

डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि  ट्रेनिंग का काम काफी हद तक पूरा हो गया है और जहां कुछ ट्रेनिंग का काम रह गया है उसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाना चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर टीका लगाने से कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तो उसके लिए भी प्रोटोकोल बनाए हुए हैं बिल्कुल उसी प्रकार जिस प्रकार कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रोटोकॉल बनाए गए हैं।बता दें का टीका लगने के करीब आधे घंटे तक ऑब्जरवेशन रूम में स्वास्थ्य कर्मी की निगरानी में मरीज को रखा जाएगा।

Related Articles