Home » एत्मादपुर पुलिस के सरंक्षण में ऑटो चालकों से दबंग वसूलते हैं गुंडा टैक्स!

एत्मादपुर पुलिस के सरंक्षण में ऑटो चालकों से दबंग वसूलते हैं गुंडा टैक्स!

by admin

आगरा। एत्मादपुर में अवैध वसूली का एक मामला सामने आया है जिसमें पुलिस के संरक्षण में खुलेआम गुंडई के बल पर गुंडा टैक्स वसूला जाता है। यह गुंडा टैक्स एक जगह नहीं बल्कि नगर के सभी चौराहों पर खुलेआम वसूला जा रहा है।

शिकायत मिली है कि पार्किंग के नाम पर यह अवैध वसूली नगर पालिका की आड़ में चल रही है। गुंडई के बल पर ऑटो चालकों से पैसे वसूली की जाती है। जो वाहन चालक ₹40 प्रतिदिन के हिसाब से इन्हें गुंडा टैक्स दे देता है उसे बीच चौराहे पर वाहन खड़ा करके सवारियां भरने का परमिट मिल जाता है। फिर चाहे नेशनल हाईवे पर कितना ही लंबा जाम क्यों न लग जाए। जो वाहन चालक के इस गुंडा टैक्स को देने से मना कर देता है उसकी बीच सड़क पर पिटाई भी होती है और साथ देती है इसमें एत्मादपुर की पुलिस। यह हम नहीं बल्कि वाहन चालक खुद इसे बयां कर रहे हैं।

यह अवैध वसूली राष्ट्रीय राजमार्ग के बरहन तिराहे खदौली चौराहे और बरहन रोड पर होती है। संवाददाता के वीडियो कैमरे में कैद घटनाक्रम के मुताबिक एक व्यक्ति आता है, ऑटो रुक जाता है और पैसे लेकर चल देता है। इसकी किसी वाहन चालक को कोई रसीद नहीं दी जाती है। ऐसा नहीं है कि यह अवैध वसूली या गुंडई पुलिस से छिपकर हो रही हो क्योंकि जब यह सब खेल चलता है तब एत्मादपुर पुलिस वहां तैनात होती है। क्योंकि बरहन तिराहे और खंदौली चौराहे को गस्त का पॉइंट बनाया गया है लेकिन या तो एत्मादपुर पुलिस को यह सब दिखाई नहीं देता या फिर पुलिस जानबूझकर अंधी बनी हुई है।

इस संबंध में जब हमने क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा हो रहा है तो चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

नगर के पार्किंग शुल्क वसूलने की जिम्मेदारी नगर पालिका की होती है लेकिन इस मामले की जानकारी के लिए जब हमारी टीम नगरपालिका पहुंची तो नगर पालिका एत्मादपुर के अधिशासी अधिकारी एके सिंह ने साफ कह दिया कि उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है जिसको ठेका उठाया गया है वह जाने उसी से जाकर जानकारी करिए। बिना कैमरे के सामने आए उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि पार्किंग शुल्क वसूलने का ठेका मोहर सिंह नाम के व्यक्ति को दिया गया है। अब यह उसकी जिम्मेदारी है कैसे भी करके पार्किंग शुल्क वसूले।

नगर पालिका ने तो अपनी सारी जिम्मेदारी ठेकेदार पर छोड़ कर पल्ला झाड़ लिया लेकिन भविष्य में होने वाले हादसों और हर रोज लगने वाले जाम तथा हर दूसरे या तीसरे दिन पीटने वाले वाहन चालकों की जिम्मेदारी कौन लेगा।

Related Articles