Home » जेल जाकर ही मिलेगी मुक्ति, जितना भागना है भाग ले कमल

जेल जाकर ही मिलेगी मुक्ति, जितना भागना है भाग ले कमल

by pawan sharma

जगदीशपुरा जमीन कांड में वांछित चल रहे इनामी बिल्डर कमल चौधरी और उसके बेटे धीरू चौधरी ने अदालत में समर्पण प्रार्थना पत्र दिया था। शुक्रवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने समर्पण प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया।। कोर्ट ने माना विवेचना की कार्यवाही को विलंबित के आशय से प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसी आधार पर आरोपी बिल्डर और आगरा पुलिस के इनामियां बिल्डर कमल चौधरी और बेटे धीरू चौधरी के समर्पण प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया है।। तो वहीं अब पुलिस आरोपी बिल्डर की कुर्की की कार्रवाई के लिए लगातार प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि आरोपी बिल्डर कमल चौधरी और उसके बेटे धीरू चौधरी को सलाखों के पीछे जाना ही पड़ेगा।। दूसरों के खून पसीने से कमाई गई जमीनों पर रातों-रात कब्जा करने वाले आगरा पुलिस के इनामी बिल्डर कमल चौधरी और बेटा धीरू चौधरी लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा है।। पुलिस की कई टीम गिरफ्तारी को लगी है। आगरा पुलिस के आला अधिकारियों का दावा है जल्द ही आरोपी बिल्डर कमल चौधरी और उसके बेटे धीरू चौधरी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। दरअसल आपको बताते चलें कि जगदीशपुरा जमीन कांड में आरोपी बिल्डर कमल चौधरी और उनका बेटा धीरू चौधरी आगरा पुलिस के 25 25 हजार के इनामी हैं। करोड़ों रुपयों की आलीशान कमाई करने वाले आरोपी बिल्डर कमल चौधरी ने भोले वाले लोगों के खून पसीने की गाड़ी कमाई का बंदर बांट किया है।

Related Articles

Leave a Comment