आगरा। युवा वर्ग को खेती करने के प्रति प्रेरित करने के लिए भारतीय किसान संघ की युवा किसान कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया। कार्यशाला के दूसरे दिन भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने किसानों को उनके उत्पाद का लाभकारी मूल्य दिलाने और लागत कम करने पर चिंतन किया।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी ने कहा कि सरकार किसानों को लाभकारी मूल्य दे। उन्होंने कहा कि किसान को अपने माल की मार्केटिंग के लिए आगे आना होगा और अपने उत्पादन को उच्च कोटि का बनाने के लिए परिवर्तन करें तो किसानों को लाभ होगा। उनका कहना था कि व्यापारी किसान का उत्पाद सस्ता खरीदता है और व्यापारी के हाथ में पहुंचते ही महंगा हो जाता है। जिस तरह व्यापारी उत्पाद की पैकिंग करके उसे साफ सुथरा बना कर अधिक लाभ कमाता है उसी तर्ज पर किसानों को भी उसी तरह अपने उत्पाद का सही इस्तेमाल करते हुए पैकिंग करके उससे लाभ प्राप्त करना चाहिए। तभी खेती में उनको फायदा होगा।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि किसान संघ ने युवा किसानों को प्रशिक्षित कर लाभकारी खेती की तरफ आकर्षित करने पर जोर दिया है, किसानों को जैविक खेती करके लागत कम करनी होगी तभी किसानों का लाभकारी मूल्य मिलेगा। प्रांत अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर ने कहा कि आज का युवा किसान, खेती किसानी को घाटे का सौदा मानकर छोड़ रहा है। किसान संघ उन किसानों को लाभकारी खेती की मोड़ने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर मोहन सिंह चाहर ने कहा कि सरकार ने किसानों की मदद के लिए सम्मान निधि योजना शुरू की है लेकिन उसके अंतर्गत जो लाभ मिलता है वो कम है। इस योजना की धनराशि को ₹6000 प्रति वर्ष से बढ़ाकर ₹25000 प्रति वर्ष करने की मांग इस कार्यशाला में उठाई गई।
इस कार्यशाला में विद्युत दरें बढ़ाने पर भी किसानों ने नाराजगी जताई और नियामक आयोग के विद्युत दर बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध किया वहीं बिजली और नहरों में पानी, खाद न मिलने पर किसान संघ ने संघर्ष करने की बात कही।
इस दो दिवसीय युवा किसान कार्यालय के कार्यशाला के समापन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल, टीकम सिंह कुशवाहा एडवोकेट, प्रांत संगठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार, रामकुमार, ऋषि कुमार, प्रांत महामंत्री लक्ष्मण सिंह, राजेश चाहर, अनिल गुप्ता , पवन, पारस, सुबोध, रामवीर चाहर, जल सिंह, धर्मेंद्र कुमार , मनवीर सिंह, भक्त वर्धन, रामकिसन पांडे, चंदन सिंह, सत्यपाल, अमर सिंह, सहित सैकड़ों किसान संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।