Home » एक ही झटके में पांच भैसों की हुई मौत, किसान ने दर्ज कराई शिकायत

एक ही झटके में पांच भैसों की हुई मौत, किसान ने दर्ज कराई शिकायत

by admin

आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के सेरव गांव में उस समय कोहराम मच गया जब टूटे 11 हजार की विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक किसान की पांच भैंसों की करंट लगने से मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने विद्युत विभाग और क्षेत्रीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग ने उस क्षेत्र की सप्लाई को बंद कराया। वहीं मौके पर पहुँच पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी लेने शुरू कर दिया।

इस घटना से गुसाये ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गयी और लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। वहीं पीड़ित किसान ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि 11 हजार की विद्युत लाइन जर्जर हो चुकी है जिनमे आये दिन फाल्ट होते रहते है। इसकी शिकायत भी कई बार की जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। आज अचनाक से विद्युत विभाग की लाइन में फाल्ट हुआ और लाइन नीचे टूटकर गिर जिससे पांच भैसों की मृत्यु हो गयी।

पीड़ित किसान ने बताया कि यह विद्युत विभाग को बड़ी लापरवाही है। विद्युत विभाग के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है, साथ ही प्रशासन से इस मामले में उचित मुआवजे की मांग उठाई है।

Related Articles

Leave a Comment