Home » आगरा में कोरोना संक्रमित दो मरीज की मौत, 73 नए मामले आये

आगरा में कोरोना संक्रमित दो मरीज की मौत, 73 नए मामले आये

by admin

आगरा। आज 29 सितंबर को आगरा में कोरोना के 73 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमित की कुल संख्या 5703 हो गयी है। वहीं आज दो संक्रमित मरीज की मौत के बाद अब तक 126 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

शहर में लगभग 440 से अधिक लोगों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए होम आइसोलेट किया गया है। वहीं आज मंगलवार को 124 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4766 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या घटकर 811 रह गयी है। अब तक 1,87,376 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 83.57 है।

आगरा प्रशासन द्वारा लगातार शहरवासियों से अपील की जा रही है कि सभी मास्क पहनकर ही घर से निकलें और अन्य लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर रहें। इसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं और प्रतिदिन मास्क न पहनने वाले सैकड़ों लोगों के चालान काटे जा रहे हैं।

Related Articles