Home » ट्विटर ने किए प्राइवेसी संबंधी नियमों में बदलाव, नई सुविधाएं 19 अगस्त से होंगी लागू

ट्विटर ने किए प्राइवेसी संबंधी नियमों में बदलाव, नई सुविधाएं 19 अगस्त से होंगी लागू

by admin
Twitter changes privacy rules, new features will be applicable from August 19

माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर ने विगत कुछ महीनों में नई सुविधाएं और सेवाएं डेवलप की हैं वहीं इन सुविधाओं के संचालन को लेकर अब कंपनी ने अपनी शर्तों और निजता नीति में बदलाव भी कर दिए हैं। बता दें टि्वटर ऑफिशल अकाउंट से यह जानकारी एक ब्लॉग के माध्यम से साझा की गई थी कि विकसित किए गए नियम 19 अगस्त से लागू होंगे।

किन सेवाओं में किया गया बदलाव

ट्विटर की जिन सुविधाओं और सेवाओं में बदलाव किए गए हैं, उनमें ट्विटर स्पेसेज, ट्विटर ब्ल्यू और भुगतान आदि शामिल हैं। निजता नीति में बदलाव का प्राथमिक भाग ट्विटर स्पेसेज हैं। इसके जरिये ट्विटर यूजर आपस में ऑडियो के माध्यम से कम्युनिकेशन कर सकते हैं।

स्पेसेज पर होने वाले संवाद होंगे पब्लिक

ट्विटर द्वारा ब्लॉग में कहा गया कि वह स्पेसेज में होने वाले संवाद का ऑडियो बनाता है। इसमें देखा जाता है कि कहीं नीतियों का उल्लंघन तो नहीं किया गया। साथ ही वह सुविधा में सुधार के लिए भी ऑडियो का उपयोग भी करता है। ट्विटर ने कहा है कि स्पेसेज पर होने वाले सभी संवाद सार्वजनिक हैं, इसलिए सूचनाओं की निजता का सवाल ही पैदा नहीं होता।

सब्सक्रिप्शन संबंधी सेवा

वहीं ट्विटर की नीति में एक अन्य बदलाव ट्विटर ब्ल्यू से जुड़ा है। यह कंपनी का पहला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, जो फिलहाल कनाडा और आस्ट्रेलिया तक सीमित है। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का कहना है कि ट्विटर पर या उस के माध्यम से होने वाले लेन-देन के बारे में सूचना प्राप्त की जा सकती है। साथ ही यह भी बताया कि यह सूचनाएं , भुगतान, वैलिडिटी और रिन्यूअल से संबंधित हो सकती है।

ऑटोप्ले और थर्ड पार्टी

आटो प्ले वीडियो सेवा के बारे में ट्विटर का कहना है कि ज्यादातर थर्ड पार्टी से संबंधित होते हैं लेकिन जब यूजर इसका इस्तेमाल करते हैं तो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के नियमों के हिसाब से थर्ड पार्टी कुछ सूचनाएं प्राप्त करके उनका उपयोग कर सकती है। हालांकि इससे सेटिंग्स ऑप्शन के माध्यम से बंद किया जा सकता है। इन सभी बातों से टि्वटर ने एक बार फिर इस बात की दलील दे दी है कि ट्विटर अपने उपभोक्ताओं की निजी जानकारियां नहीं बेचता है।

Related Articles