आगरा। शनिवार को सिकंदरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। सिकंदरा थाना पुलिस ने मथुरा से ट्रक की चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार किया और चोरी के ट्रक को भी बरामद किया। थाना पुलिस ने तीनों शातिर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि थाना पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि मथुरा से चुराए गए ट्रक को अज्ञात चोर बेचने की फिराक से आगरा ला रहे हैं। इस सूचना पर थाना पुलिस और एसओजी ने हाईवे स्थित कैलाश मोड़ पर बैरियर डालकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस चेकिंग के दौरान क्षेत्रीय पुलिस जब वाहनों की चेकिंग कर रही थी तो इसी दौरान एक ट्रक आकर रुका, उसमें सवार लोग ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके भागने लगे। युवकों को भागता देख चेकिंग में जुटी थाना पुलिस ने घेराबंदी की और आवश्यक बल का प्रयोग करके तीनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया।
इन शातिर अभियुक्तों से पुलिस ने देसी तमंचे, जिंदा कारतूस व नाजायज चाकू बरामद किए हैं। शातिर अभियुक्त सतीश पुत्र श्यामलाल, अनिल कुमार पुत्र नारायण सिंह और नारायण सिंह पुत्र कल्लन सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी सिटी रोहन तीसरे ने बताया कि शातिर अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि यह ट्रक उन्होंने मथुरा से चुराया था और आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर में बेचने की फिराक में ले जा रहे थे। ट्रक के चोरी होने का मुकदमा ट्रक मालिक ने मथुरा के दर्ज कराया है। मथुरा पुलिस को भी सूचित किया जा रहा है।