आगरा। सोमवार यानी 18 अक्तूबर 2021 से ताजमल का रात्रि दर्शन शुरू हो जाएगा। इसे लेकर देश के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर एक दिन पहले ही टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। आज रविवार को एएसआई के माल रोड स्थित ऑफिस पर बने काउंटर से टिकट मिलेंगी। भारतीय पर्यटकों को रात्रि दर्शन के लिए 510 रुपये, विदेशी पर्यटकों को 750 रुपये और 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 500 रुपये का टिकट खरीदना होगा।
मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाई गई मुहब्बत की निशानी ताज महल (Taj Mahal) का दीदार करने के लिए शरद पूर्णिमा पर पांच दिनों तक रात में खोल दिया जाता है। 18 अक्तूबर 2021 यानी सोमवार से ताज का रात्रि दर्शन शुरू हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक एक दिन पहले टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल के मुताबिक रविवार को एएसआई के माल रोड स्थित ऑफिस पर बने काउंटर से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी।
शरद पूर्णिमा की पांच रातों में चांदनी में नहाए संगमरमरी हुस्न के सरताज ताजमहल की एक झलक पाने के लिए देश ही नहीं विदेशी सैलानी भी खूब आते हैं। सोमवार से बृहस्पतिवार के बीच रात में 8:30 बजे से 11 बजे तक कुल पांच स्लॉट में ताजमहल में रात्रि दर्शन के लिए पर्यटक प्रवेश कर पाएंगे। वैसे तो शरद पूर्णिमा के दौरान पांच रातों तक ताजमहल का दीदार होता था।
इस बार पांच दिन की जगह शरद पूर्णिमा पर चार दिन ही दीदार किया जा सकेगा। दरअसल, पांचवें दिन शुक्रवार है, जिस वजह से ताजमहल बंद रहेगा। सोमवार से गुरुवार के बीच रात में 8:30 बजे से 11 बजे तक कुल पांच स्लॉट में ताजमहल में रात्रि दर्शन के लिए पर्यटक प्रवेश कर पाएंगे।