Home » महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की वर्षगांठ पर जारी होगा शाही सिक्का

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की वर्षगांठ पर जारी होगा शाही सिक्का

by admin
The royal coin will be issued on the anniversary of Queen Elizabeth II

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की 95वीं वर्षगांठ के जश्न पर इस बार 5 पाउंड का एक नया सिक्का जारी होने वाला है। यह जानकारी ब्रिटेन के रॉयल मिंट ने सोमवार को जारी की। उन्होंने बताया कि सन 2021 में जारी होने वाले इस स्मारक सिक्कों में यह सिक्का सबसे महत्वपूर्ण होगा । दरअसल 5 पाउंड का सिक्का शाही आयोजनों पर ही जारी किया जाता है।

अपने एक बयान में रॉयल मिंट ने कहा कि इस स्मारक सिक्के में लिखे जाने वाले माय हार्ट एंड माय डिवोशन शब्दों के ऊपर शाही चिन्ह ईआईआईआर उकेरे जाएंगे। ईआईआईआर का तात्पर्य एलिजाबेथ द्वितीय रेजिना से है। वर्ष 2021 में सिक्कों के इस संग्रह में उपन्यासकार वाल्टर स्कॉट की 250वीं जयंती और लेखक एचजी वेल्स की 75वीं पुण्यतिथि को भी शामिल किया जाएगा। यह स्मारक सिक्के  स्कॉटिश उपन्यासकार सर वाल्टर स्कॉट की कहानियों व उनकी खोज को समर्पित होंगें जिनसे ब्रिटिश इतिहास जीवंत हो उठा।बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में खरीददारी के लिए ये सिक्के रॉयल मिंट की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

  इस दौरान बताया गया कि इसके अलावा जॉन लोगी बेयर्ड और टेलीविजन का निर्माण और साइंस फिक्शन को हकीकत बनाने वाले एचजी वेल्स की याद में भी सिक्के जारी किए जाएंगे। मिंट ने बताया कि इन सब के अलावा डेसिमल डे की 50वीं वर्षगांठ पर और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 95वें जन्मदिन के अवसर पर एक एक सिक्का जारी किया जाएगा। बता दें 21 अप्रैल को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय  95 वर्ष की उम्र तक पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश शासिका बन जाएंगी।

Related Articles