आगरा। चोरी लूट डकैती जैसे संगीन अपराधों को घटित करने वाले थाना ताजगंज के टॉप टेन अपराधी को एसओजी ताजगंज और थाना ताजगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से हिरासत में ले लिया है। बताते चलें कि जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार के नेतृत्व में इस समय पूरे जनपद में बड़े अपराधियों और टॉप टेन अपराधियों के साथ में हिस्ट्रीशीटरो पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में बीती रात को थाना ताजगंज पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर टॉप टेन अपराधी प्रमोद, आकाश, अमित कुमार उर्फ राजू , मांगेलाल और भोला उर्फ रवि को हिरासत में ले लिया है जिनसे लूट चोरी और डकैती का सामान भी बरामद किया गया है।
![](https://moonbreaking.com/wp-content/uploads/2020/09/WhatsApp-Image-2020-09-30-at-7.53.18-PM-Copy-1024x559.jpeg)
टॉप टेन अपराधियों को हिरासत में लेने वाली थाना ताजगंज पुलिस ने सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल लिया है जिसमें प्रमोद पर 34 मुकदमे दर्ज हैं जबकि आकाश पर 25 मुकदमे दर्ज हैं और मांगेलाल पर 18 मुकदमे दर्ज हैं। अमित तोमर उर्फ राजू पर 46 मुकदमे और भोला उर्फ रवि पर 16 मुकदमे दर्ज हैं। टॉप टेन अपराधियों ने पुलिस की हिरासत में अपने कई जुर्म का इकबाल भी किया है।
इस संबंध में थाना ताजगंज पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी है और सभी अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।