Agra. थाना बाह क्षेत्र के तीर्थ बटेश्वर के यमुना घाट पर उस समय कोहराम मच गया जब भागवत कथा के समापन पर कथा सामग्री और जवारे सामग्री को विसर्जित करने आये तीन युवक यमुना नदी में नहाते समय डूब गए। युवकों को डूबता देख जैसे तैसे दो युवकों को बचा लिया गया लेकिन एक युवक का पता नहीं चल सका। इस घटना से बटेश्वर मंदिर पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने डूबे युवक को बचाने और उसे ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया लेकिन युवक का कोई पता नहीं लग सका।
बताया जाता है कि फिरोजाबाद के नगला वैध अल्हादपुर गांव से कुछ लोग भागवत कथा के समापन पर जवारे विसर्जन को आये थे। इस दौरान गांव के तीन युवक यमुना में नहाने के लिए उतरे पानी गहरा होने के कारण तीनों युवक डूबने लगे। युवकों को डूबता हुआ देख वहां मौजूद लोगों ने 2 लोगों को तो मौके से बचा लिया लेकिन एक युवक तेज बहाव के साथ बहता हुआ निकल गया और उस युवक का पता भी नहीं लग सका।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पुजारी को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट भी कर दी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से यमुना में रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू कर दिया लेकिन युवक का कोई पता नहीं लग सका।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि तीर्थ बटेश्वर में यमुना नदी स्नान के दौरान किसी भी तरह की उचित व्यवस्था नहीं की गई है जबकि स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ मंदिर के लोगों को मालूम है कि यहां पानी गहरा है और इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद स्नान के दौरान कोई जनहानि ना हो इसके लिए व्यवस्थाएं नहीं की गई।