Home » गंभीर हादसा : खेलते समय शौचालय के गड्ढे में गिरा बच्चा, बचाने को 4 और कूदे, सभी की हुई मौत

गंभीर हादसा : खेलते समय शौचालय के गड्ढे में गिरा बच्चा, बचाने को 4 और कूदे, सभी की हुई मौत

by admin
Serious accident: child falls in toilet pit while playing, 4 more jump to save, all died

आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा में मंगलवार देर रात देर शाम एक गंभीर हादसा हो गया। खेलते समय 10 वर्ष का एक बच्चा एक शौचालय के गड्ढे में गिर गया। जिसके बाद उसे बचाने के लिए एक के बाद एक चार लोग गड्ढे में कूद गए। सभी बेहोश हो गए। आनन-फानन में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला लेकिन तब तक एक की मौत हो चुकी थी जबकि अन्य सभी 4 युवकों को सांस लेने में परेशानी हुई। उन्हें ईलाज़ के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद आगरा रेफर किया गया लेकिन किसी की भी जान बच न सकी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा निवासी सुरेंद्र पुत्र किरोड़ी लाल के घर के बाहर शौचालय का गड्ढा खोदा गया था। 3 दिन पहले खोदे गए गड्ढे में पास बने एक और गड्ढे का पानी रिस कर आ गया जिसके चलते उस में करीब 3 फीट तक पानी भर गया। मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे सुरेंद्र का 10 वर्षीय पुत्र अनुराग घर के बाहर खेल रहा था। अचानक से फिसल कर गड्ढे में जा गिरा। उसे बचाने के लिए सुरेंद्र के दो अन्य पुत्र हरि मोहन और अविनाश उसमें कूद पड़े तथा वह भी गड्ढे में डूबने लगे। बताया गया कि करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में गैस बन जाने से तीनों बेहोशी की अवस्था में आ गए। इन्हें बचाने के लिए पड़ोस में रहने वाले सुरेंद्र का चचेरे भाई सोनू ने भी गड्ढे में छलांग लगा दी, बाद में पड़ोसी योगेश पुत्र रामखिलाड़ी भी गड्ढे में उतर गया, पांचों ही गड्ढे में जा कर बेहोश हो गए।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को गड्ढे से बाहर निकाला तथा उपचार के लिए ले गए। जहां योगेश उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र राम खिलाड़ी की मौत हो गई। आगरा में सोनू 25 वर्ष पुत्र रामसेवक, हरिमोहन 16, अविनाश 12, अनुराग 10 पुत्रगण सुरेंद्र की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर एसएसपी बबलू कुमार पहुंच गए। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद की प्रतापपुरा गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है। गांव के सेफ्टी टैंक में उतरने से पांच लोगों की मृत्यु हुई है। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोगों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सभी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पीड़ित परिवार की जो भी यथासंभव मदद होगी वह कराई जा रही है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles