फ़िरोज़ाबाद। यूपी बोर्ड हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में तीन सॉल्वर गिरफ्तार किये गए हैं। चार संदिग्धों को भी पकड़ा गया है। तीनों सॉल्वर फीरोजाबाद के जसराना में जाजूमई परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किये गए हैं। पकड़े गए चारों संदिग्धों के आधार कार्ड में गड़गड़ी पाई गई है। 22 फरवरी को हुई अंग्रेजी की परीक्षा के बाद मंगलवार को गणित की परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग की संलिप्तता सामने आई है।
मंगलवार को सुबह की पाली में फीरोजाबाद के डीएम चंद्र विजय सिंह सभी केंद्र पर जाकर निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान तीन सॉल्वर गिरफ्तार किये गए जबकि चार आधार कार्ड से मिलान न होने पर पकड़े गए। इससे पूर्व 22 फरवरी को जिले में अंग्रेजी की परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में 14 सॉल्वरों को गिरफ्तार किया गया था और एक भागने में कामयाब हो गया था। बताया जा रहा है कि अब तक पकड़े गए कई सॉल्वर अपने रिश्तेदारों की जगह परीक्षा दे रहे थे। वहीं कुछ पांच से दस हजार रुपए के लालच में दूसरे की जगह परीक्षा देने आए थे।